स्टे के बाद भी भूमाफिया करवा रहे बाउण्ड्री बाल का निर्माण।

स्टे के बाद भी भूमाफिया करवा रहे बाउण्ड्री बाल का निर्माण

केशव भार्ग ब्यूरो चीफ क्राइम महोबा।

महोबा। मण्डलायुक्त द्वारा स्टे लगाने तथा मामला विचाराधीन होने के बाद भी दबंग उक्त जमीन जमीन पर जबरन अवैध कब्जा कर बाउण्ड्री बाल का निर्माण करवा रहे है।

जिस पर पीडित ने डीएम को लिखित शिकायती पत्र सौप अवैध निर्माण रुकवाये जाने की मांग की है।

बजरंग चौक डीएम बंगला के सामने की निवासी जया नगाईच पत्नी स्व0 पीयूष नगाईच ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को सौपे प्रार्थना पत्र में उल्लेख करते हुये बताया कि प्रार्थिया के ससुर उमाशंकर पुत्र अयोध्या प्रसाद के नाम मौजा महोबा में गाटा संख्या 1621/02 भूमि दर्ज है।

उक्त भूमि पर एसडीएम कोर्ट से 11.07.2024 को विवादित भूमि के पूर्व वार्ता आदेश पर रोक लगाकर मामले की पुनः सुनवाई के लिये रिमाण्ड कर दिया था।

मण्डलायुक्त ने 31.07.2024 को 11.07.2024 के रिमाण्ड आदेश पर स्थगनादेश (स्टे) दे दिया।

उक्त विवादित भूमि जिसका मुकदमा एसडीएम कोर्ट से मण्डलायुक्त कोर्ट में चल रहा है। उस भूमि पर भूमाफिया अवैध कब्जा कर बाउण्ड्रीबाल का निर्माण करवा रहे है।

स्टे के वावजूद भी भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे अवैध बाउण्ड्रीबाल निर्माण को हटवाये जाने की मांग की है।

डीएम ने पीडिता का प्रार्थना पत्र ले जांच करवा अवैध कब्जा हटवाये जाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button