
अमेठी। थाना जामो पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। 13 अप्रैल 2025 को पूर्व में पंजीकृत अभियोग के अभियुक्त प्रवीण शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी मवई थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा उपरोक्त मुकदमें के गवाह श्री जय प्रकाश पुत्र रामचन्द्र शर्मा निवासी मवई थाना जामो जनपद अमेठी के घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से जय प्रकाश उपरोक्त पर लोहे के कड़े व चाकू से प्रहार किया गया व उनके 02 वर्षीय पुत्र का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया । तभी बीच बचाव करने आये उनके भाई चन्द्र प्रकाश व दुर्गा प्रसाद को भी गाली गलौज देते हुए मारापीटा गया । आसपास के लोगों के आ जाने पर अभियुक्त घर से भागने लगा एवं दीवार से टकराकर गिरकर चोटहिल हो गया तभी जय प्रकाश उपरोक्त द्वारा परिजनों की मदद से अभियुक्त प्रवीण शर्मा उपरोक्त को पकड़कर, घटना के संबंध में लिखित तहरीर के साथ थाना जामो पर सुपुर्द किया गया । थाना जामो पुलिस द्वारा सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 77/25 धारा 333, 109, 115 (2), 118 (1), 352 बीएनएस बनाम प्रवीण शर्मा उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को समय करीब समय 08:40 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता प्रवीण शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी मवई थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-• मु0अ0सं0 77/25 धारा 333, 109, 115(2), 118(1), 352 बीएनएस थाना जामो जनपद अमेठी । पुलिस टीम-1. प्रभारी निरीक्षक थाना जामो श्री विनोद कुमार सिंह ।2. उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो जनपद अमेठी।
जिला संवाददाता अफसर अली