मां कामाख्या धाम से शुकुल बाजार व अमेठी मार्ग पर बारिश के चलते सड़क के धसने से आवागमन बाधित हो गया सड़क की मरम्मत न होने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत में कामाख्या मंदिर के निकट बरसात के कारण पुलिस चौकी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास डामर युक्त सड़क धंस गई है जिससे मार्ग पर राहगीरों का आवागमन बंद हो गया है सड़क धसने से मार्ग पर आवागमन बंद होने पर भी संबंधित विभाग के अधिकारी राहगीरों की कठिनाइयों को नजर अंदाज कर रहा है धसे हुए मार्ग को देखते हुए ऐसा लगता है कि संबंधित विभाग को बंद आवागमन से कोई मतलब ही नहीं है कुछ दिनों पहले विभाग ने जिस पर सिर्फ दिखावे के लिए मिट्टी से पटई की गई थी वही अतिथि गृह तक जाने वाले मार्ग की पटरी जगह-जगह से बह गई है जो संबंधित विभाग को दिखाई नहीं दे रहा है रविवार को हुई बरसात में तो मां कामाख्या धाम मंदिर व शुकुल बाजार अमेठी का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है क्षेत्र के लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेने का अनुरोध किया है खबर लिखने तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य रूदौली अयोध्या की विशेष रिपोर्ट