ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ने संचालित प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधो का किया रोपण

आशीष बरनवाल जनहित जागरण

देवरिया। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया पर संचालित सोशल आडिट टीम के सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम के द्वितीय दिवस में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के संबंध में एवं गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया गया। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहें वृक्षारोपण के राष्ट्रीय अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” को गति प्रदान करते हुए उद्यान विभाग देवरिया द्वारा तैयार उन्नतशील फलदार पौधों नीबू एवं अनार के 51 पौधों का रोपण राज्यमंत्री द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में आयें प्रतिभागियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को फलदार वृक्षों को अधिक से अधिक रोपित किये जाने हेतु उन्होंने प्रेरित किया। इसके साथ बरगद व पीपल के वृक्ष के महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया।


कार्यक्रम में राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ग्राम्य विकास विभाग के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपनिदेशक/आचार्य, डा० बी०एल० मौर्या, जनपद स्तरीय अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी ए०के० पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, से०नि० वरिष्ठ प्रशिक्षक अमर सिंह, मास्टर टेनर सोमनाथ शर्मा, संस्थान के क०सहायक राधामोहन कुशवाहा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा देसही देवरिया, वेदपाल, प्रशिक्षक समन्वयक, कम्प्यूटर रोहित, अनामिका, भावना मिश्रा, झामलाल एवं ग्राम पंचायतों से आयें हुए ग्राम प्रधान गण के साथ ही समाजसेवी रामप्रवेश यादव द्वारा कार्यकम को सफलता बनाने हेतु सहभागिता की गयी।

Related Articles

Back to top button