बहराइच बलहा विकास खण्ड में आने वाली ग्राम पंचायत बढैय्या कलां में लाखों की लागत से हाट बाजार बनाया गया था। जहां पर दुकानदारों द्वारा साप्ताहिक बाजार तो नहीं लगाया जाता है। लेकिन उसमें पशुओं का रहन सहन बन गया है हाट बाजार में पशुओं के बांधने व उसकी देखभाल ना होने से लाखों की लागत हाट बाजार खण्डर में तब्दील होता जा रहा है।
ग्राम पंचायत बढैय्या कलां में मनरेगा योजना तहत करीब लाखों का हाट बाजार स्वीकृत कराया गया था। जिसका निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। अब यहां पर दुकानदारों द्वारा हाट बाजार नहीं लगाया जाता है। लेकिन ग्रामीणों द्वारा यहां पर पशुओं को बांधे जा रहे है कण्डे बनाए जा रहेे है।