गणेश विसर्जन यात्रा पर पथराव से तनाव, हिंदू संगठनों ने की कार्यवाही की मांग

महोबा ब्यूरो

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन में पथराव किए जाने से दो संप्रदाय आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा। विवाद को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश की जा रही है। कसौराटोरी मुहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसौराटोरी से सामने आया है। जहां गणेश विसर्जन के दौरान गणेश भक्त डीजे की धुनों पर नाचते गाते जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय की तरफ से गणेश विसर्जन में शामिल लोगों पर पानी डाल दिया गया। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप ये भी है कि इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने बाल्टी से हमला कर पथराव भी कर दिया और विरोध करने पर हिंसा पर उतर आए।पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का कहना है कि मुख्यालय के कसौराटौरी मुहल्ले में विसर्जन यात्रा निकाले जाने के दौरान जलता हुआ पटाखा घर में घुस जाने के चलते दो पक्षों में हल्का विवाद हो गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, कहीं कोई समस्या नहीं है।

Related Articles

Back to top button