अमेठी। थाना शिवरतनगंज के अन्तर्गत अहोरवा भवानी चौराहे पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी गई। मृतक सुनील एक सरकारी अध्यापक था, जो ब्लॉक सिंहपुर के ही प्राथमिक विद्यालय पन्होना में तैनात था। वह अपने परिवार के साथ अहरोवा भवानी चौराहे पर किराए पर रहता था। पूरे परिवार कि हत्या कि खबर सुनकर पुलिस प्रसाशनिक अफसर व कई थानो की पुलिस बल फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्कवायड टीमें मामले कि जाँच कर रही हैँ। पुलिस के अनुसार रंजिश में हत्या की गयी है। अध्यापक का परिवार रायबरेली के सुदामापुर का रहने वाला था। डीजीपी प्रशांत कुमार पूरे मामले कि मॉनिटरिंग कर रहे हैँ। ऐसी घटनाएं न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं बल्कि यह भी दर्शाती हैं की सरकार का “भय युक्त यूपी” का नारा भी खोखला है।
Related Articles
आधार संबन्धित सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारित
July 19, 2024
नवरात्रि के पावन पर्व पर दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ संपन्न
October 6, 2024