रूदौली अयोध्या। राम, परशुराम, लक्ष्मण जनक रावण-बाणासुर व जनखे राजा का अभिनय रहा सराहनीय श्री चंद्र देव आदर्श रामलीला समिति भैरव धाम में रामलीला शुभारंभ के समय आरती में मुख्य अतिथि गंगा बक्श सिंह विभाग संघचालक, राकेश कुमार सिंह विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विनय कुमार राजपूत, बजरंग दल जिला संयोजक मनोज तिवारी, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद पूर्व खंड संघ चालक शिवाजी अग्रवाल, प्रतिष्ठित व्यवसायई शिवराम कसौधन, खंड कार्यवाह सह डा.रामु राज भाजपा नेता दुर्गेश श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा ,शिव कुमार कसौधन, रमन कौशल आदि लोग ने भगवान की आरती कर धनुष भंग की लीला का शुभारंभ किया समिति के पदाधिकारियों एवं कलाकारों के सहयोग से रावण बाणासुर संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद, धनुष भंग, मोटे राजा जनखे राजा आदि की लीला कलाकारों बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत की गई। कलाकारों के उत्साह के आगे बारिश बारिश भी फीकी पड़ गई। धनुष भंग की लीला को देखने के लिए दर्शको का आपर जन सैलाब उमड़ा था। समित के पदाधिकारी लाल जी, साहब सरन शर्मा, सुधीर मिश्रा, बृजेश वैश्य, अभय वैश्य सहित सभी का विशेष योगदान रहा। राम का अभिनय हर्षित शर्मा, लक्ष्मण आकाश पांडे, सीता हिमांशु, जनक रोहित कसौधन, रावण प्रसून आर्य व बाणासुर का अभिनय एसएस शर्मा द्वारा किया गया।
संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य