जगदीशपुर, अमेठी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला समिति निहालगढ़ के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में घोड़े, रथ, डी०जे०, रोड लाईट व आतिशबाजी के साथ श्री राम जी कि बारात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जी०जी०आई०सी०) ग्राउंड से निकल कर रामलीला मैदान, शुक्ल बाजार मोड़, चौराहा गुलाबगंज, कस्बा पुलिस बूथ,निहालगढ़ से होते हुए (जी०जी०आई०सी०) के ग्राउंड में पहुंच कर सम्पन्न हुई। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने शंकर जी,राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान आदि जैसे किरदार निभाये गए। इस राम बारात में एक भव्य अजीब सी लहर देखने को मिली ।दूसरे दिन से रंगमंच पर रामलीला का मंचन प्रारंभ किया जायेगा।जो कि नारद मोह से लवकुश कांड तक रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा दृश्य दिखाया जाता है। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह उर्फ पी० के० सिंह की अगुवाई में राम बारात की भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें रामलीला के सभी पदाधिकारी महासचिव डाक्टर राम गोपाल माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश वैश्य, सचिव शीतला प्रसाद गुप्ता, डायरेक्टर कृष्ण मुरारी कौशल, रिहर्सल इंचार्ज शिव प्रकाश कौशल, रंग शाला व्यवस्थापक कन्हैयालाल यादव, मेकअपमैन शोभनाथ यादव, रमेश कुमार यादव, रामनरेश साहू एवं समस्त पदाधिकारी व कलाकार और नगर वासियों के साथ भक्तगण रहे मौजूद। जिसमें पुलिस प्रशासन की टीम चुस्त दुरुस्त नजर आई।
जनहित जागरण/सुनील कुमार