तेरा तुझको अर्पण क्या लगे मेरा

जगदीशपुर-अमेठी थौरी के कुछ दूरी पर मौजूद बाबा दण्डेश्वर नाथ धाम पर भंडारे का आयोजन सोनू यज्ञसैनी प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया सुबह 4 बजे से ही भक्तों व श्रद्धालूओ की लंबी कतारे देखने को मिली । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में स्नान कर जलाभिषेक किया क्षेत्रीय लोगों का कहना है। कि यहां जो भी कोई सच्चे मन से दर्शन का कर जलाभिषेक किया मन मांगी मनोकामना पूरी हो जाती है।
भंडारे में मुन्ना त्रिवेदी ,पप्पू पाठक , शालू, विजय कौशल, दीपक मौर्या, अभय सिंह नारे , आर्यन आशीष जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता सुनील कुमार

Related Articles

Back to top button