गरीबों के पक्के मकान का सपना होगा पूरा

गरीबों के पक्के मकान का सपना होगा पूरा।

ग्रामीण मार्गों के निमार्ण के लिए सरकार ने खोला खजाना – केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य कहा कि गरीब कल्याण व समग्र विकास पर केंद्रित केन्द्रीय बजट में ग्रामीण विकास व ग्रामोन्मुखी योजनाओं के लिए सरकार का खजाना खोला गया है।

बजट में देश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में दो करोड़ आवास आवंटित करने का प्राविधान किया गया है, इसमें उत्तर प्रदेश में पहले से चिन्हित 60 हजार से अधिक पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटित किए जायेंगे, उसके बाद भी सर्वे कराया जायेगा, सर्वे के आधार पर जो पात्र पाये जायेंगे, उन्हें आवास आवंटित कराने की व्यवस्था की जायेगी।उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में यूपी के लिए 2020 करोड़ रूपए की धनराशि प्राविधानित की गयी है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की चौथे चरण का शुभारम्भ किये जाने का ऐलान किया गया है, जिसमें 25000 ग्रामीण बस्तियों को सभी मौसम के अनुकूल सड़कें प्रदान की जायेगीं।

Related Articles

Back to top button