जी. एम. एकेडमी सलेमपुर देवरिया के संस्थापक प्रबंधक स्व. गौरी शंकर द्विवेदी की मनाई गई 11वीं पुण्यतिथि

विश्वामित्र मिश्र जनहित जागरण

सलेमपुर,देवरिया। जी.एम. एकेडमी के संस्थापक स्व. गौरीशंकर द्विवेदी की ग्यारहवीं पुण्यतिथि को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन कर मनाया गया। इस अवसर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, तत्पश्चात सभागार में पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित आगंतुकों एवं विद्यालय परिवार के तरफ से स्व. द्विवेदी के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के संगीत शिक्षक करण मिश्र ने सुंदर भजन एवं भारती सिंह ने शिवपंचाक्षर प्रस्तुत किया। दीनानाथ उपाध्याय ने शिक्षा के महत्व पर बड़ा ही रोचक प्रकाश डाला। विद्यालय की छात्रा अष्टमी और अंकिता द्वारा “सुख के सब साथी ” गीत प्रस्तुत की गई। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य बी के शुक्ल ने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय गुरु जी का जीवन अत्यंत सुंदर था उसी प्रकार हम सभी को अपने जीवन को सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बी के शुक्ल, प्रभुनाथ मिश्र, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, आर.एल के निदेशक संदीप श्रीवास्तव, चकरवां के प्रधानाचार्य अनुज मौर्य, सेंट पॉल स्कूल के मनोज मिश्र, पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र, अमर उजाला के जीतेन्द्र पांडेय एवं रत्नेश यादव, राष्ट्रीय सहारा के के.पी.गुप्ता, ज्ञानशिखा टाइम्स की रंजना वर्मा एवं शीतल गुप्ता, नवजीवन के प्रबंधक नमो नारायण, मदर टेरेसा के प्रधानाचार्य संजय सिंह, ग्लोबल एकेडमी के राकेश मिश्रा, हिंदुस्तान के उत्कर्ष त्रिपाठी, पृथ्वी नाथ तिवारी को अंंगवस्त्र और गीता देकर सम्मानित किया गया। संजय सिंह, प्रभुनाथ मिश्र त्रिगुणायक विश्वकर्मा ने अनुशासनप्रिय एवं नकल विरोधी व्यक्तित्व पर जनता इंटरमीडिएट कॉलेज चकरवा के प्रधानाचार्य अनुज मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।11वीं की छात्रा शानवी त्रिपाठी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।


ग्यारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गौरी शंकर द्विवेदी मेधा सम्मान- 2024
कक्षा दसवीं के आर्यन कुमार ,दीक्षा शर्मा ,अमन यादव ,श्रेयश गुप्ता ,आंचल उपाध्याय ,दिव्या यादव , अरमान अंसारी ,स्नेहा दुबे, कुशलपति त्रिपाठी, अवनी तिवारी तथा कक्षा 12वीं के अमन कुशवाहा ,प्रियांशी सिंह, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार को चेक देकर तथा उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र एवं पौधे देकर सम्मानित किया गया।


संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्र ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उपलबधि प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिया एवं छात्रों को जीवन में न हारने का गुरु मंत्र दिया। स्व. द्विवेदी देवभूमि के उस मिट्टी के लाल थे, जिसका तेज हम सभी में व्याप्त है और उस अशरीरी आत्मा का आशीर्वाद हम सभी को शिक्षा के रूप में प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने आए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रों को अनवरत शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करने के लिए मंत्र दिया । इस अवसर पर विद्यालय के दिलीप सिंह, एसएन पांडेय, वीएस पांडेय, त्रिपुरारी मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, अजय मिश्र, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र मिश्र, अभय मौर्य, महेश गुप्ता, अरुण तिवारी, सीमा पांडेय ,साक्षी, विकास सोनी, दीपक मिश्र,उधम तिवारी, मुन्ना चौहान, प्रशांत कुमार, प्रमोद कुशवाहा, प्रमोद यादव, संदीप कुमार, अखिलेश यादव श्वेता राज, अनीता पांडेय,निधि द्विवेदी, विभूषिका द्विवेदी, सुदक्षिणा एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे‌। कार्यक्रम का संचालन एस.के.गुप्ता और आशुतोष तिवारी ने किया ।


स्व. गौरीशंकर द्विवेदी की स्मृति में विभिन्न पौधे भी विद्यालय प्रांगण में लगायें गये।
इस मौके पर हजारों की संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे। सबने स्व.द्विवेदी को याद करते हुए कार्यक्रम की खूब सराहना की।

Related Articles

Back to top button