बहराइच जिले में 2024-25 से 2028-29 तक पीएम ग्रामीण आवास योजना का विस्तार किया जाएगा।
विकासखंड बलहा संदीप तिवारी ने बताया 15 हजार रुपये महीने की कमाई करने वालों को लाभ मिलेगा, लेकिन इनकम टैक्स देने वाले और कार रखने वाले अपात्र होंगे। सभी बेघर परिवारों और कच्चे जर्जर मकानों में रहने वालों को शामिल किया जाएगा।
बहराइच के विकासखंड बलहा संदीप तिवारी ने बताया कि पीएम ग्रामीण आवास योजना का 2024-25 से 2028-29 तक अब विस्तार किया जा रहा है। इसमें शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की सौगात मिलेगी। इसके लिए लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे शुरू कराया जा रहा है। इस सर्वे में छूटे हुए ऐसे गरीब लाभार्थी जिन्हें अभी तक पीएम आवास नहीं मिला है, उन्हें पात्र लाभार्थियों की सूची में शामिल कर लाभ दिया जाएग
पीएम आवास योजना ऐसे लोगों को मिलेगा लाभ
सभी बेघर परिवारों और कच्चे जर्जर मकानों में रहने वाले परिवारों का भी सर्वे में चयन किया जाएगा। बेसहारा, भीख मांगकर जीवन यापन करने वालों के साथ हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जन जाति समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगी। हालांकि पक्के मकानों में रहने वाले, पक्की छत या पक्की दीवारों वाले मकानों में रहने वाले परिवार और दो या इससे अधिक कमरों में रहने वाले परिवारों को इस योजना से कोई लाभ नहीं मिलेगा
क्रेडिट कार्ड और वाहन मालिक भी होंगे निराश
खण्डविकास अधिकारी ने बताया तीन पहिया, कार रखने वाले परिवार पीएम आवास योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे। इसके अलावा कृषि उपकरण के धारक, 50 हजार या उससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के अलावा इनकम टैक्स देने वाले परिवार को इस योजना से कोई लाभ नहीं मिलेगा।
योजना में ये होंगे अपात्र
बीडीओ ने कहा ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, 15 हजार रुपये या इससे अधिक कमाई करने वाले परिवारों के साथ ही ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित जमीन वाले व पांच एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि वाले परिवारों को भी सर्वे में अपात्र माना जाएगा।
पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के 1.20 लाख रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा 20 हजार मजदूरी दी जाएगी गैस कनेक्शन व बिजली कनेक्शन भी पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को भी दिया जाएगा
5 सितम्बर से 12 सितम्बर तक ब्लाक क्षेत्र के सभी गांवों में पात्र अपात्र के संबंध में सर्वे करके शत प्रतिशत पात्रों को ही आवास का आवंटन किया जायेगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख बलहा विजय कुमार वर्मा सहित सचिव रविंद्र यादव, मिथिलेश यादव शाहिद अली, कुमार आशुतोष,अटल बिहारी,विजय कुमार,राम नारायण मौर्य, नरेश कुमार, सुनील कुमार सहित ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि सादिक हुसैन, प्रधान नानपारा देहाती पीर गुलाम प्रधान माघी अच्छन खां, प्रधान प्रतिनिधि सलमान अंसारी, प्रधान प्रतिनिधि नसीम खां नारायनपुर कला सहित बलहा ब्लॉक क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ग्रामीण जनता भी उपस्थित रही।