बस्ती। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बहराईच के बाद अब बस्ती जिले में भी लोग भेंडियों के डर से भयभीत हैं और उत्तर प्रदेश के कई जिलो में जंगली जानवरों और इंसानों के बीच संघर्ष की घटनाएं थम नहीं रही हैं।
आपको बता दें कि बहराइच में जंगली जानवरों का दहशत अभी खत्म नहीं हुआ कि जनपद बस्ती के रुधौली नगर पंचायत स्थित विंध्यवासिनी नगर वा शास्त्री नगर वार्ड से जंगली जानवरों के मुठभेंड़ कि घटनाएं सामने आई हैं।
आपको बता दें कि सोमवार देर रात जंगली जानवर के हमले में यहां पांच लोगों घायल हो गए हैं घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया तो वहीं ग्रामीणों ने जंगली जानवर को घेरकर लाठी डंडों से पीटकर पीटकर मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रुधौली स्थित विंध्यवासिनी नगर निवासी भोला निषाद पर जंगली जानवर ने हमला कर उनके दाहिने पैर में काट लिया तो वही रिश्तेदारी में आई इन्द्रदेव कि मौसी शौच के लिए गई थीं कि जंगली जानवर ने उनका चेहरा नोच लिया ओर हांथ में भी कई जगह काट लिया।
जिसपर शोर मचाते हुए घर के ओर भगी इसके अलावा ध्रुवचन्द के लड़के और नगर के मध्य दो अन्य लोगों पर हमला कर दिया जंगली जानवर के हमले को लेकर आसपास हड़कंप मच गया।
जिसके बाद लोग लाठी डंडा टार्च लेकर दौड़ पड़े और रघुनाथपुर के समीप ग्रामीणों ने जंगली जानवर को घेरकर मार डाला जिससे ग्रामीणों में भेड़ियों का डर व्याप्त हो गया है ज्यादा लोग तो बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे तो वहीं बच्चे भी स्कूल जाने से डर रहे और स्कूल जाना भी नहीं चाह रहे हैं।