भारतीय मीडिया महासंघ का जिलास्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न।

टहरौली कस्बे के सिद्धनाथ आश्रम पर पत्रकारों का भारतीय मीडिया महासंघ के बैनर तले वरिष्ठ पत्रकार बुंदेलखंड संरक्षक बाबूसिंह यादव की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि महंत सुखदेव दास त्यागी जी की उपस्थिति में सम्मेलन संपन्न हुआ।

जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र खरे ने कहा की हमारा संघटन विश्व के सात देशों में फैला हुआ है।

टहरौली में संगठन के विस्तार के लिए सभी पत्रकारों को क्षेत्र के हिसाब से जिम्मेदारी सौंप कर नियुक्ति पत्र वितरित कर कहा की पत्रकारों को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर जनहित के लिए अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को उठाते रहना चाहिए।

जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने कहा की पत्रकारों के खिलाफ किसी भी प्रकार से दुर्व्यवहार एवं षड्यंत्र करने वालों को नहीं बक्सा जाएगा अनिल शर्मा ने कहा की पत्रकारों को साक्ष्य के अनुसार ही खबर को प्रकाशित करनी चाहिए।

राष्ट्रीय सचिव डीकू जैन ने कहा की पत्रकारों को बिना किसी दबाव के कार्य करना चाहिए किसी भी पत्रकार को कार्य करने से रोकने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है

इसके बाद अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे नरेन्द्र अग्रवाल बुन्देलखण्ड अध्यक्ष, संदीप रेजा, भरत कुशवाहा, शरद राजपूत चिरगांव, संजय कुशवाहा, सुरेन्द्र प्रजापति, अंकित गौतम, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, रिंकू परिहार, आशाराम कुशवाहा, अमित शर्मा।

इस मौके पर मोनू सोनी,राजेन्द्र कुशवाहा,विवेक राय,अरूण कुमार तिवारी,अंजली कुमारी, रामशरण कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, लोकेश पटेल, संजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button