महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन खुशनुमा माहौल में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

रूदौली, अयोध्या। जिले की तहसील रुदौली के अंतर्गत थाना बाबा बाजार प्रांगण में बड़े हर्षोउल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस बड़े श्रद्धा भाव के साथ उनके चित्र पर सुगंधित फूलों की माला अर्पित कर करने के बाद श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज थाना बाबा बाजार कार्यालय पर विध पूर्वक फहराने के उपरांत राष्ट्रीय गीत जन गण मन अधिनायक जय हे का गायन बहुत लय स्वर सहित समस्त स्टाफ के साथ किया गया, इस मौके पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, धरती माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, जय हिंद, के उद्घोष से वातावरण खुशनुमा हुआ इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के अलावा सैदपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय मां कामाख्या भवानी धाम नगर पंचायत चौकी प्रभारी अक्षय कुमार पटेल, वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंवर सिंह, उप निरीक्षक विनय कुमार, महिला उप निरीक्षक आकांक्षा पटेल, वरिष्ठ आरक्षी बैजनाथ यादव, आरक्षी नरेंद्र प्रताप यादव, मुख्य लेखा अधिकारी सुशील कुमार सिंह,आरक्षी शशिकांत यादव,आरक्षी दयानंद यादव, आरक्षी सौरभ कुमार, आरक्षी आकाश गुप्ता सहित समस्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे इसी क्रम में बाजार चौराहे पर संचालित आवासीय रामसेवक स्मारक इंटर कॉलेज प्रांगण में संस्था के प्रबंधक राजेश सिंह यादव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा बच्चों अभिभावकों में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया, इस मौके पर प्रबंधक राजेश सिंह यादव द्वारा उपस्थित छात्र /छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अमिता सिंह द्वारा बच्चों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए खूब मन लगाकर शिक्षार्जन कार्य के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा संपूर्ण क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा हाल में मनाया गया, विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उनमें शिक्षारत छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, लोकगीत, राष्ट्रीय गीत, का बड़े मनमोहन ढंग से गायन किया गया जो सराहनीय रहे।
संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य

Related Articles

Back to top button