रक्षक ही निकला भक्षक, सिपाही ने वर्दी व मानवता को किया शर्मसार

पुलिस हिरासत में आरोपी

महोबा। भाजपा नेता के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस टीम ने पीआरवी के जवान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सूचना मिलने पर पीआरवी सिपाही ने घायल भाजपा नेता को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

जहां उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता के साथ लूटपाट की थी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गयी थी।

जिस पर मृतक के परिजनों द्वारा लूट व हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये पुलिस को लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना चरखारी में धारा 103(1)/309(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

सोमवार की रात्रि भाजपा नेता की हत्या व लूटपाट के मामले को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा घटना की गम्भीरता से जांच व घटना का सफल खुलाशा किये जाने के लिये जनपद स्तर पर 4 टीमों का गठन किया गया था।

मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के पश्चात मृतक के शव का शांतिपूर्ण अंतिम संस्कार किया जा चुका है। गठित चारों टीमो के अथक प्रयासों से घटना का सफल खुलाशा किया गया है।

जिसमें पी0आर0वी0 में नियुक्त कांस्टेबल नीलकमल ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर मृतक के पास से 2 एंड्राइड मोबाइल, 4 सोने की अंगूठी तथा 1 चेन को निकाल ली थी।

इन तीनों आरोपियों उमेशचन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र गुप्ता निवासी मुहल्ला मगरियापुरा कोतवाली महोबा, जवाहर पाटकार पुत्र स्व0 मुकुंदलाल निवासी मुहल्ला जुगियानापुरा कोतवाली महोबा तथा सिपाही नीलकमल राय पुत्र सुशील कुमार राय निवासी मुफ्तीगंज थाना केराकत जनपद जौनपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के बाद लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button