लापरवाही के चलते बाढ़ के पानी में समा गया बालू से भरा ट्रक

लापरवाही के चलते बाढ़ के पानी में समा गया बालू से भरा ट्रक

पनवाड़ी। विकासखण्ड क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते ग्राम बुडेरा में क्योलारी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम के द्वारा केवलारी नदी क्षेत्र के ग्राम बुडेरा, निस्वारा एवं बैदों गांव का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों व राहगीरों से अपील की कि नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

ऐसे में कोई भी नदी को पार न करें और न ही किसी को नदी पार करने दें। वहीं प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी एक ट्रक चालक बालू से भरे ट्रक को क्योलारी नदी पुल से निकालना लगा। जिस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने चालक को काफी मना किया गया, मगर चालक ने किसी की एक बात नहीं मानी। वह पुल से ट्रक को निकालने लगा। नदी में तेज बहाव के चलते बालू भरा ट्रक तेज बहाव में डूब बह गया।

ट्रक को डूबता देख चालक व खलासी ने तैर कर अपनी जान बचाई। वहीं पास खड़े अन्य ट्रक ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी छावनी जिला हमीरपुर के बाबा विश्वनाथ ट्रांसपोर्ट की थी। ट्रक चालक बबलू ग्राम शीतलपुर जिला हमीरपुर 35 वर्ष तथा ट्रक क्लींजर नीरज कुमार सवार थे, जो स्योढी खदान से बालू भरकर हमीरपुर लें जा रहे थे।

ड्राइवर एवं क्लीनर के द्वारा तैर कर अपनी जान बचाई गई।

Related Articles

Back to top button