सोनभद्र। लायंस क्लब रावर्ट्सगंज द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित की गई गोष्ठी में 6 शिक्षकों अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।वही लायंस क्लब अध्यक्ष राधिका सिंह ने बताया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षको को समानित किया गया है।
लायंस क्लब रावर्ट्सगंज में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में दयाशंकर सिंह, प्रवेश कुमार यादव, सुनील कुमार राव, शंकर प्रसाद केसरी, शत्रुघ्न प्रसाद मौर्य एवं रमाशंकर सिंह पटेल को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वहां लायंस क्लब अध्यक्ष राधिका सिंह, रीजन चेयरपर्सन दया सिंह, पूर्व गवर्नर हरीश अग्रवाल , एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर, घनश्याम सिंघल, अजीत जायसवाल, श्याम बाबू, मुकेश जायसवाल, जयकुमार केसरी, निर्मला सिंघल, शीला जैन, अभय सिंह इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहे।
अध्यक्ष राधिका सिंह ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान कहां ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है। लायंस क्लब रावर्ट्सगंज द्वारा शिक्षक दिवस लगभग 40 वर्षों से मनाया जा रहा है। लायंस क्लब सामाजिक सेवा में अग्रणी है।